झांसी। महेश हत्याकांड प्रकरण में पुलिस ने हत्या का मुकदमा दर्ज कर अपनी तफ्तीश शुरू कर दी थी। मोबाइल कॉल्स डिटेल के बाद पुलिस को कई अहम सुराग हाथ लगे। पुलिस ने कई संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी। इधर एक युवती भी पुलिस की रडार पर है। फिलहाल हत्याकांड में क्या नया मोड़ आयेगा यह कहना मुश्किल होगा। अभी पुलिस की जांच चल रही। फिलहाल कुछ अहम सुराग पुलिस के हाथ लग गए है। जानकारी के मुताबिक रविवार की सुबह सदर बाजार थाना क्षेत्र के जंगलों में मिली महेश कुशवाह जेसीबी चालक की लाश के बाद पुलिस ने परिजनों की तहरीर पर हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया था। महेश हत्याकांड की गुत्थी सुलझाने में लगी एस ओ जी और सदर बाजार पुलिस को कई अहम सुराग हाथ लगे है। मोबाइल कॉल्स डिटेल के आधार पर पुलिस ने कई संदिग्धों से पूछताछ शुरू कर दी। इधर एक युवती भी पुलिस की रडार पर है। बताया जा रहा है की युवती का पिता एक शातिर अपराधी है। वही पुलिस ने उक्त सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जिसमें मृतक महेश किसी के साथ बाइक से जाते हुए दिखाई दिया है। फिलहाल अभी पुलिस की तफ्तीश जारी है।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






