झांसी। रविवार को फर्जी मार्कशीट बनाने प्रकरण को लेकर हुए हंगामा के बाद पहुंची पुलिस को तहरीर और फर्जी मार्कशीट मिल जाने के तीन दिन बाद भी पुलिस इस गिरोह की सच्चाई तक नही पहुंच पाई और न ही अपने कागजों में कोई प्रभावी कार्यवाही कर सकी। इसके चलते गिरोह ने पीड़ित पर राजनेतिक दबाव डालकर राजीनामा की प्रक्रिया बनानी शुरू कर दी है।रविवार को सदर बाजार थाना क्षेत्र स्थित सेंट्रल बैंक के बगल में बने एक एकेडमी सेंटर पर कई महिलाओं और युवकों ने हंगामा करते हुए आरोप लगाया था की यह सेंटर फर्जी मार्कशीट बनाने का कार्य करता है। इसके पूर्व भी मुख्य मंत्री पोर्टल पर शिकायत करते हुए इस फर्जी मार्कशीट गिरोह के खिलाफ कार्यवाही की मांग की गई थी। लेकिन कार्यवाही न होने पर रविवार को हंगामा हो गया। पीड़ित ने सदर बाजार पुलिस को लिखित शिकायती और फर्जी मार्कशीट दे दी थी। तीन दिन गुजरने के बाद भी पीड़ित लगातार पुलिस थाना के चक्कर लगा रहा लेकिन अभी तक पुलिस ने कोई कार्यवाही नहीं की। पुलिस का कहना है जांच जारी है। इधर इस गिरोह ने शिकायत कर्ता पर राजनेतिक दबाव बनाकर शिकायती पत्र वापस लेने का दवाब बनना शुरू कर दिया है।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






