झांसी। मंगलवार को एसएसपी कार्यालय पहुंची दर्जनों महिलाओं ने दबंगों पर साजिशन फर्जी मुकदमा में फसाने का आरोप लगाया है। मांग करते हुए बताया की दबंगों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही की जाए। सीपरी बाजार थाना क्षेत्र के कांशीराम कालोनी निवासी सुखदेवी कुशवाह पत्नी पप्पू सहित एसएसपी कार्यालय पहुंची दर्जनों महिलाओं ने शिकायती पत्र देते हुए बताया की कुछ दिन पूर्व पड़ोस में रहने वाले लोगों का आपसी विवाद हो गया था। जिसने पुलिस ने दोनो पक्षों का शांतिभंग में कार्यवाही कर दी थी। लेकिन इसके बाद पुरानी रंजिश के दबंगों के इशारे पर अब महिला सुखदेवी के पुत्र राहुल पाल व उसके साथियों को फर्जी छेड़खानी के मुकदमे में फसाने की साजिश के चलते फर्जी शिकायती पत्र दिया जा रहे है। उन्होंने शिकायती पत्र के माध्यम से कार्यवाही की मांग की है।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






