Home उत्तर प्रदेश इण्टीग्रेटिड मार्जिनमनी ऋण के 35 साल पुराने प्रकरणों में ओटीएस हेतु शासन...

इण्टीग्रेटिड मार्जिनमनी ऋण के 35 साल पुराने प्रकरणों में ओटीएस हेतु शासन को अर्द्धशासकीय पत्र प्रेषित किया जाए

24
0

झाँसी। आज मंडलायुक्त, झाँसी संजय गोयल की अध्यक्षता में विभिन्न विभागों के मंडलीय अधिकारियों एवं औद्योगिक व व्यापारिक संगठनों के पदाधिकारियों के बीच स्थापित समन्वय एवं सहयोग हेतु मण्डल स्तरीय उद्योग बन्धु समिति की बैठक आयुक्त सभागार में आयोजित की गई। बैठक में मंडलायुक्त ने उपस्थित मण्डल के अग्रणी जिला बैंक प्रबंधकों को निर्देश दिए। आज मण्डलीय उद्योग बन्धु की बैठक में समस्त ऋण योजनाओं में स्वीकृति और वितरण के मध्य 10 दिन से अधिक समय लेने वाले बैंकों को नोटिस जारी किया जाए। बैठक में जेडीए के वीसी ने अध्यक्ष उद्योग बन्धु समिति के समक्ष झाँसी के ओडीओपी वस्त्र उत्पाद के लिए सीएफसी हेतु इम्प्लीमेण्टिंग एजेन्सी बनने का प्रस्ताव रखा, जिसे स्वीकार कर लिया गया। निवेश मित्र में लम्बित आवेदन-पत्रों पर जिलाधिकारी जालौन एवं ललितपुर को पत्र प्रेषित करने के निर्देश दिये गये। इण्टीग्रेटिड मार्जिनमनी ऋण के 35 साल पुराने प्रकरणों में ओटीएस हेतु आयुक्त महोदय के स्तर से अर्द्धशासकीय पत्र शासन को प्रेषित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि औद्योगिक आस्थान ग्वालियर रोड झांसी के भूखण्ड पी-21 और रेलवे की भूमि की सीमा रेखा तय करने हेतु डीआरएम के द्वारा आगामी 10 दिनों में प्रतिनिधि नामित किया जाए। जनपद के एल0डी0एम0 प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के तहत बैंक स्तर पर लंबित आवेदनों की प्रगति सम्बन्धी विवरण उपलब्ध करायें, साथ ही योजना के क्रियान्वयन में धीमी प्रगति वाले बैंकों की भी जानकारी उपलब्ध कराएं। उन्होंने कहा कि तीनों जनपदों के जिलाधिकारी जनपद स्तर पर आयोजित उद्योग बन्धु की बैठकों में बैंक स्तर पर लम्बित आवेदनों के निस्तारण की प्रगति सम्बन्धी रिपोर्ट उपलब्ध कराएं। मंडलायुक्त द्वारा जनपद ललितपुर एवं जालौन के अग्रणी जिला बैंक प्रबन्धक के बैठक में अनुपस्थित होने के कारण शासन को प्रपत्र प्रेषित करने के निर्देश दिये। तीनों जनपदों के जिलाधिकारी जनपद स्तर पत्र आयोजित उद्योग बन्धु की बैठक में बैंक के स्तर से लम्बित, आवेदनों के निस्तार की प्रगति रिपोर्ट तैयार कर उपलब्ध करायें। बैठक में उपायुक्त उद्योग ने विभाग में संचालित विभिन्न योजनाओं की प्रगति के बारे में बताया कि प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के तहत जिला उद्योग केन्द्र एजेन्सी में मण्डल के लक्ष्य 117 के सापेक्ष 154 आवेदन स्वीकृति किये गए हैं तथा 57 लाभार्थियों को लाभ वितरित किया गया है, इसी प्रकार खादी ग्रामोद्योग बोर्ड एजेन्सी में मण्डल के लक्ष्य 120 के सापेक्ष 72 आवेदन स्वीकृत तथा 27 लाभार्थियों को लाभ वितरित किया गया है। साथ ही खादी ग्रामोद्योग आयोग एजेन्सी में मण्डल के लक्ष्य 105 के सापेक्ष 26 आवेदन स्वीकृत गए तथा 12 लाभार्थियों को योजना का लाभ वितरित किया गया है। मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना के अंतर्गत मंडल के लक्ष्य 119 के सापेक्ष 58 आवेदन स्वीकृत एवं 71 लाभार्थियों को लाभ वितरित किया गया है। एक जनपद एक उत्पाद वित्तीय सहायता योजना की समीक्षा के दौरान बताया गया कि एक जनपद-एक उत्पाद मर्जिनमनी योजनान्तर्गत मंडल के लक्ष्य 64 के सापेक्ष 35 आवेदन स्वीकृत तथा 27 आवेदनकर्ताओं को लाभ वितरित किया गया है। निवेशमित्र पोर्टल पर लंबित आवेदनों की समीक्षा के दौरान बताया गया कि उद्यमियों को 31 विभागों से स्वीकातियों/लाइसेंस/अनापत्तियों से संबंधित 340 से अधिक सेवाओं के त्वरित निस्तारण हेतु निवेश मित्र पोर्टल के तहत ऑनलाइन किया जा रहा है। बैठक में जेडीए आलोक यादव, हरिमोहन बंसल अध्यक्ष चैम्बर ऑफ कॉमर्स एण्ड इण्ड०, राजेश शर्मा अध्यक्ष चैम्बर ऑफ स्मॉल एण्ड माइक्रो इण्ड०, संतोष सूरी निर्यातक उद्यमी, नीरज स्वामी जिलाध्यक्ष उ०प्र० व्यापार प्रतिनिधि मण्डल, संतोष साहू अध्यक्ष झाँसी व्यापार मण्डल, अमित सिंह, अशोक आनन्दानी, मनीष चौधरी उपायुक्त उद्योग झॉसी, प्रभात यादव उपायुक्त उद्योग जालौन उपस्थित रहे। बैठक का संचालन श्रीमती अमिता वर्मा रस्तोगी संयुक्त आयुक्त उद्योग द्वारा किया गया।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here