झांसी| बाड़ से हुई भीषण आपदा का सामना कर रहे पंजाब के बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए जनपद झांसी से पयाम ए इंसानियत फोरम दीनदयाल नगर ने अपने हाथ बढ़ाकर आज शनिवार दोपहर को राहत सामग्री से भरे मिनी ट्रक को पंजाब के लिए मुफ्ती साबिर खान ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
पंजाब में आई बाढ़ के बाद मची तवाही का सामना कर रहे बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए झांसी से पयाम ए इंसानियत फोरम दीनदयाल नगर द्वारा राहत सामग्री से भरा ट्रक रवाना किया गया जिसमें गेहूं, कपड़े,गद्दे,बैड सीट के साथ अन्य जरूरी सामान के अलावा 4 लाख रुपए की नगद धन राशि भेजी गई है इस मौके पर अलीम अहमद,अकील अहमद,हाजी इस्लाम, अब्दुल रहमान,हाजी सलीम खान जब्बार ख़ान, दिलीप कुमार,साहिर अली, अज़ीज़ खान, तैय्यब अली, सलमान खान पेश इमाम संगम बिहार मस्जिद के अलावा वरिष्ठ शायर जाहिद कौंचवी जैनुल आबेदीन खासतौर पर उपस्थित रहे।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा


