झांसी। आंध्र प्रदेश से वोलेरों गाड़ी में तस्करी कर झांसी लाया जा रहा 98 किलो गांजा सहित दो तस्करों सहित दो खरीददारों को एसओजी ओर सीपरी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिस की मादक पदार्थ के खिलाफ चलाई जा रही इस मुहिम से मादक पदार्थ विक्रेताओं में हड़कंप मचा हुआ है। बरामद हुआ गांजा की कीमत करीब दस लाख रुपया बताई गई है।
जानकारी के मुताबिक एसएसपी शिवहरि मीना के निर्देशन मे मादक पदार्थ तस्करों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना सीपरी बाजार पुलिस ने देर रात थाना प्रभारी निरीक्षक जेपी पाल और उनकी टीम तथा एसओजी ओर उनकी टीम ने ग्राम खोड़न के पास हाईवे से एक वोलरो क्रमांक ap 39 an 0252 को रोक कर उसकी तलाशी के दौरान अलग अलग बोरों में रखा 98 किलो गांजा सहित आंध्र प्रदेश के राज मंडी निवासी सांई और डेविड को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में उन्होंने बताया की वह यह गांजा बड़ागांव गेट बाहर पलक गार्डन के पास निवासी पंकज राय उर्फ पंकज शिवहरे और मिक्की को सप्लाई करने आए थे। पुलिस कार्यवाही कर ही रही थी की उसी मौके पर गांजा मंगवाने वाले पंकज राय और मिक्की भी मौके पर आ गए। पुलिस टीम ने चारो को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस टीम अभी इनसे पूछताछ कर रही है।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






