झांसी। यूपी सरकार योजना अंतर्गत नाला खुदाई करने के लिए पहुंची नगर निगम की टीम को बुलडोजर के साथ बेरंग लौटना पड़ा। जहां खुदाई होना थी उसे किसी ओर व्यक्ति ने अपनी खुद की संपत्ति बताते हुए दस्तावेज दिखाए और खुदाई करने से टीम को रोक दिया। मामला शनिवार की सुबह नगर निगम की अतिक्रमण दस्ता टीम अफसरों ओर बुलडोजर के साथ ध्यानचंद्र स्टेडियम के सामने स्थित एसबीआई की मैंन ब्रांच शाखा के पास पहुंची। नगर निगम अफसरों द्वारा वहां से नाला निकालने को लेकर खुदाई करने की बात कही। जैसे ही नगर निगम की टीम ओर बुलडोजर को वहां देखा तो उस बिल्डिंग का स्वामी कई सारे दस्तावेज लेकर वहां पहुंचा और खुदाई करने का विरोध करते हुए कार्य रुकवा दिया। उसका कहना है कि यह जमीन उसकी खुद की है यह सरकारी जमीन नहीं है वह अपनी जमीन से नाला नहीं निकालने देगा अगर फिर भी नगर निगम नाला निकालना चाहता है तो वह उसका मुआवजा उसे दे। काफी गहमा गहमी के बाद विरोध करने वाले व्यक्ति को सारे दस्तावेज लेकर नगर निगम में सोमवार को उपस्थित होने की बात कहते हुए टीम वहां से बेरंग लौट गई।
सहायक नगर आयुक्त गौरव कुमार ने बताया
जिस जगह से नाले की खुदाई की जानी है उसके नीचे बिजली के तार निकले हुए है कोई बड़ा फॉल्ट हो जाता जिसके कारण करंट भी लगने की संभावना थी जिसके कारण अभी नाले की खुदाई रुकवा दी गई दो दिन बाद नाले की खुदाई कराई जाएगी नाले की खुदाई उसी स्थान से की जाएगी जिस स्थान पर नगर निगम द्वारा चुना डाला गया।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






