झाँसी। अक्षय जन सेवा समिति व खाटू श्याम निशान यात्रा के सयुंक्त तत्वावधान में शैक्षिक जागरूकता अभियान के तहत ढीमरपुरा गांव में संस्था द्वारा आयोजित निजी बच्चो की पाठशाला में बच्चो को कॉपी व किताबे भेंट की गयी. कार्यक्रम की अध्यक्षता समिति कि अध्यक्ष सविता पचौरी व संजीव अग्रवाल ने की ।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सविता पचौरी ने कहा शिक्षा सभी लोगो के लिए अनिवार्य है। शिक्षा अंधकार से प्रकाश की ओर अग्रसर बढ़ाने का काम कर रहा है।आज जो समाज शिक्षा के महत्व को समझा, वह समाज दिन दुना, रात चौगुना तरक्की व विकास कर रहा है। इसलिए आप लोग अपने अपने बच्चों को पढ़ाने का काम करें। उन्हें पढ़ा-लिखाकर उच्च से उच्चतम शिखर पर पहुंचने का काम कर सकते हैं।कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों व बच्चो को जागरूक करते हुए समिति अध्यक्ष सविता पचौरी व संजीव अग्रवाल ने ग्रामीण बच्चों को कापी ,किताब, पेन तथा बैग देकर प्रोत्साहित किया।इस दौरान अमर सिद्ध ,मनोज पाठक, संजीव शर्मा, अबधेश जैन, नीलू कोशल, डंगोर मोहन सिंह, इजी.मयंक श्रीवास्तव,ज्योति अग्रवाल ,रानी अनिल कुमार विश्कर्मा, योगेश तिवारी, पूनम अवस्थी, अनीता सुरेन्द्र बसेड़िया , आशा यादव, सीमा शर्मा, बृजेश शर्मा, प्रीति रायकवार,अरुण पचौरी, अनिल जयसवाल आदि लोग उपस्थित रहे। संचालन ज्योति अग्रवाल व आभार विवेक गोस्वामी ने व्यक्त किया।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






