झांसी। न्यू राय गंज थाना सीपरी बाजार के पास कौशल सक्सेना के घर के सामने एक खुले पड़े नाले में गिर कर आए दिन वाहन छतिग्रस्त व क्षेत्रवासी चोटिल हो रहे हैं। मारूति ईको स्कूल वैन फंस जाने पर क्षेत्र वासियों द्वारा किसी तरह एसएफसी की छोटी छोटी छात्राओं को बाहर निकाला गया था ,जो कि काफी घबरा गई थी। क्षेत्र वासियों की मानें तो उक्त नाले पर एक दबंग अवैध कब्जा जमाए हुए है। उनका कहना है कि यदि उक्त नाला उसकी भूमि पर है तो वह ढकवा दिया जाए। जिससे आए दिन होने वाली दुर्घटनाओं से निजात मिल सके और भविष्य में कोई अनहोनी ना होने पाए, अन्यथा कभी भी जनहानि भी हो सकती है।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






