झांसी। झांसी में दबंगों द्वारा महिलाओं के साथ मिलकर मुकदमेबाजी की रंजिश को लेकर एक व्यक्ति पर धारदार हथियार से प्राणघातक हमला कर दिया गया। इस घटना को लेकर पीड़ित ने एसएसपी को शिकायती पत्र देकर कार्यवाही किए जाने की गुहार की है।यह पूरा मामला कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत ऋषि कुंज स्कूल के पास का है। यहां रहने वाले कमल किशोर ने दिए गए शिकायती पत्र में बताया कि उसने 7 जुलाई को थाना कोतवाली में दबंगों के खिलाफ मारपीट कर गाली गलौज करने तथा नुकसान आदि करने का मुकदमा दर्ज कराया था। इसके अलावा उसका विपक्षियों से पूर्व से भी विवाद चला आ रहा है। कमल का आरोप है कि विपक्षियों द्वारा दर्ज मुकदमों में राजीनामा करने का दबाव बनाया जा रहा है। इसी बात को लेकर 7 जुलाई को विपक्षियों ने महिलाओं के साथ मिलकर फिर उसके साथ मारपीट की, जिससे उसका सिर फट गया। इसकी रिपोर्ट भी उसने थाने में दर्ज कराई, लेकिन पुलिस ने मामूली धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया। कमल का आरोप है कि इसके पहले भी विपक्षियों द्वारा उसकी पुत्री को जलाकर मारने की कोशिश की गई। प्रार्थना पत्र में उसने आरोपियों के खिलाफ सही धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कड़ी कानूनी कार्यवाही किए जाने की गुहार की है।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






