झांसी। देर रात घर के बाहर खड़ी बाइक में अज्ञात बदमाशों ने आग लगा दी। आग लगने पर बाइक पूरी तरह से जलकर राख हो गई। घटना की सूचना पीड़ित ने कोतवाली पुलिस को दे दी है।उन्नाव गेट बाहर पंचवटी कॉलोनी निवासी गजेन्द्र विश्वकर्मा ने पुलिस को लिखित सूचना देते हुए बताया कि उसकी बाइक प्रदीप विश्वकर्मा के घर के बाहर खड़ी थी। देर रात टायर फटने की आवाज सुनकर वह घर से बाहर निकला तो देखा बाइक धू धू कर जल रही थी। बाइक पूरी तरह से राख हो गई। पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






