Home उत्तर प्रदेश अवैध कब्जे के नाम पर पक्षपात पूर्ण ढंग से दीवार गिराए जाने...

अवैध कब्जे के नाम पर पक्षपात पूर्ण ढंग से दीवार गिराए जाने पर अधिवक्ता ने की कार्यवाही की मांग

26
0

झांसी। अवैध कब्जे के नाम पर सांठगांठ कर पक्षपात पूर्ण ढंग से दीवार गिराए जाने पर एक वरिष्ठ अधिवक्ता द्वारा जिलाधिकारी से कार्यवाही की मांग की गई है।गोरामछिया निवासी बलवान सिंह यादव एड ने बताया कि आराजी सं0 174 के जुज भाग में वर्ष 1983 से आटा चक्की कासंयोजन है जिसको बराबर संचालित किया जा रहाथा। श वर्ष 2007 में उक्त कनैक्शन विच्छेदन कर दिया था। तथा चक्की मय फाउण्डेशन केआज भी मौजूद है एवं फोर लाइन में कमरा आने के कारण सरकारी मुआवजा भी दिया गया था। आरोप लगाया कि लेखपाल व राजासिंह प्रधान द्वारा नाजायज एक लाख रूपया की मांग पूरी नहीं होने पर सांठगांठ कर पुरानी बाउंड्री वॉल को नई बताकर जबरन बिना किसी नोटिस जारी किए गिरवा दिया गया। बताया कि उक्त आराजी पर गांव के अन्य करीब 60 लोगों के मकान बने है। उसी आराजी पर वर्तमान प्रधानराजासिंह की भी 4 दुकानें , कमरा व बाउण्ड्रीबॉल बनी है। लेकिन उनके खिलाफ कार्रवाई नहीं हुई। बताया कि चुनावी रंजिश के कारण गलत तथ्यों के आधार पर पटवारी के माध्यम से पुरानी बाउण्ड्री बाल को नयानिमार्ण बताकार बिना सूचना दिये गिरा दिया गया इतना ही नहीं को गलत तथ्यों के आधार पर थाना बड़ागांव में अन्तर्गत धारा 447 ता०हिO का मुकदमा भी पंजीकृत कराया गया है। जबकि वह मौके पर उपस्थित नहीं थे। उक्त मामले की स्वतन्त्र रूप से जांच उपरांत गांव के अन्य लोगो द्वारा अवैध कब्जा पाया जाता है। तो सभी लोगों के खिलाफ समान रूप से कार्यवाही किए जाने की मांग की गई है।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here