झांसी। सरे शाम बेखौफ बदमाशों ने पुलिस चौकी से चंद कदम दूरी पर वृद्धा से एक लाख कीमत के जेवरात लूट लिए। घटना की जानकारी देने के बाद भी पुलिस ने कोई जांच पड़ताल नही की ओर न ही घटना का निरीक्षण किया। फरियादी को पुलिस चौकी से चलता कर दिया। फिलहाल घटना को अंजाम देने वाले बदमाश सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गए। जानकारी के मुताबिक रस बहार कॉलोनी निवासी रजनी तिवारी मंगलवार की शाम को सिपरी बाजार से सामान लेकर पैदल चावला नर्सिंग होम वाली गली से घर जा रही थी। तभी एक युवक उनका पीछा करते हुए उनके साथ चलने लगा। थोड़ी दूर चलने के बाद सुनसान इलाके में युवक का एक और साथी बाइक से आ गया और वृद्धा को रोक कर उसे धमकाते हुए उसके एक लाख कीमत के जेवरात लूट लिए ओर भाग गए। पीड़िता पास में बनी पुलिस चौकी पहुंची लेकिन पुलिस ने उसकी शिकायत को गंभीरता से नहीं लिया और बिना जांच पड़ताल किए उसे चलता कर दिया। पुलिस ने बदमाशों को पकड़ने के लिए कोई रुचि नहीं ली। जबकि घटना स्थल के पास लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






