Home उत्तर प्रदेश आयोग की आयोजित होने वाली प्रतिष्ठित परीक्षा में उदासीनता एवं लापरवाही बरतने...

आयोग की आयोजित होने वाली प्रतिष्ठित परीक्षा में उदासीनता एवं लापरवाही बरतने पर अन्य परीक्षाओं के लिए केंद्र नहीं बनाए जाने हेतु ब्लैक लिस्ट किए जाने की प्रबल संस्तुति शीरवुड कॉलेज की प्रधानाचार्य ने बिना पूर्व सूचना के केंद्र व्यवस्थापक अपने स्तर से नामित किया जो नियम विरुद्ध है

28
0

झांसी। जिलाधिकारी रविंद्र कुमार ने बताया कि जनपद में आयोजित होने वाली माननीय आयोग की परीक्षाओं में विभिन्न विद्यालयों को परीक्षा केंद्र बनाया जाता है, माननीय आयोग की मंशा रहती है कि परीक्षा सुचिता, नकल विहीन और पूर्ण पारदर्शिता के साथ संपन्न हो। यदि परीक्षा के आयोजन में किसी भी प्रकार की शिथिलता अथवा लापरवाही बरती जाती है तो उसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा तथा संबंधित के विरुद्ध सख्त कार्यवाही की जाएगी। जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार ने अवगत कराया है कि उ०प्र० अधीनस्थ सेवा चयन आयोग, लखनऊ द्वारा दिनांक 21-08-2022 (रविवार) को जनपद झांसी में परीक्षा केन्द्र शीरवुड कालेज में वन रक्षक एंव वन्य जीव रक्षक (सामान्य चयन) प्रतियोगितात्मक परीक्षा आयोजित कराये जाने हेतु उक्त विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती प्रीति खत्री द्वारा प्रदान किये गये सहमति पत्र के आधार पर उक्त विद्यालय को परीक्षा केन्द्र बनाया गया था। उक्त सहमति पत्र में परीक्षा के लिए केन्द्र व्यवस्थापक के दायित्व के निर्वहन के लिए श्रीमती प्रीति खत्री, प्रधानाचार्या का नाम स्पष्ट रूप से उल्लिखित किया गया था। आयोग द्वारा दिनांक 21-08-2022 को निर्धारित संदर्भगत परीक्षा के दिन पाया गया कि उक्त केन्द्र पर केन्द्र व्यवस्थापक श्रीमती प्रीति खत्री द्वारा अपने स्थान पर इसी विद्यालय के अन्य शिक्षक, हिमांशु झा, पी०जी०टी० कम्प्यूटर साइंस को केन्द्र व्यवस्थापक अपने स्तर से नामित कर दिया जो मा० आयोग को परीक्षा के लिए उक्त प्रधानाचार्या द्वारा प्रदान की गयी सहमति के विरूद्ध है क्योंकि श्रीमती प्रीति खत्री प्रधानाचार्य द्वारा इस सम्बन्ध में किसी भी प्रकार का प्रार्थना पत्र जिला विद्यालय निरीक्षक, झाँसी कार्यालय में प्राप्त नही करवाया गया है और न ही जिला विद्यालय निरीक्षक, झाँसी से किसी भी प्रकार की लिखित अथवा मौखिक अनुमति प्राप्त की गई है। उपरोक्त के दृष्टिगत इस विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती प्रीति खत्री ने आयोग की आयोजित होने वाली इस प्रतिष्ठित परीक्षा को सम्पन्न कराये जाने के सम्बन्ध में भारी उदासीनता बरतते हुए लापरवाही एंव अनुत्तर दायित्व पूर्ण कार्य किये जाने के फलस्वरूप उक्त प्रधानाचार्या को हटाए जाने एंव विद्यालय को आयोग / शासन की अन्य परीक्षाओं के लिए केन्द्र नही बनाए जाने एंव ब्लैक लिस्ट किये जाने की प्रबल संस्तुति की गयी है। जिलाधिकारी ने जिला विद्यालय निरीक्षक को निर्देशित करते हुए कहा कि प्रश्नगत प्रकरण में प्रधानाचार्या श्रीमती प्रीति खत्री, शीरवुड कालेज, झाँसी के विरूद्ध नियमानुसार कार्यवाही कराने का कष्ट करें। ताकि भविष्य में अन्य परीक्षा केन्द्र संचालक द्वारा इस तरह की लापरवाही न की जाये, क्योंकि ऐसी स्थिति में जब केन्द्र व्यवस्थापक लापरवाह हो, तब नकल एंव परीक्षा संबंधी अन्य अनियमितता की प्रवल सम्भावना बनी रहती है। उन्होंने कहा की जाने वाली कार्यवाही एक उदाहरण पेश करें ताकि महत्वपूर्ण परीक्षाओं के आयोजन में अन्य विद्यालय के प्रधानाचार्य, केंद्र व्यवस्थापक अथवा अन्य पदाधिकारी किसी भी तरह की लापरवाही व शिथिलता ना बरतें।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here