झांसी। श्रावण मास के आखिरी सोमवार को शिवालयों में उमड़े जन सैलाब को देखते हुए ब्राह्मण समाज सेवा उत्थान ने विशाल भंडारा का आयोजन किया। श्रावण मास के आखिरी सोमवार को मध्य प्रदेश ओरछा से सिद्धेश्वर मंदिर पर जलाभिषेक करने आए हजारों कांवड़ियों के लिए ब्राह्मण समाज सेवा उत्थान संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष दिलीप पांडे के नेतृत्व में विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। भंडारे में हजारों भक्तगण कांवड़िया सहित नगर के लोगों ने भंडारे में शामिल होकर प्रसाद ग्रहण किया। इस दौरान ऋषभ झा, रोहित चतुर्वेदी, संजीव पांडे, राजीव पांडे आदि सहयोगी के रूप में उपस्थित रहे।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






