Home उत्तर प्रदेश मंदिर पर कब्जे का प्रयास को लेकर हुआ हंगामा

मंदिर पर कब्जे का प्रयास को लेकर हुआ हंगामा

31
0

झांसी। कोतवाली थाना गोसाई पुरा मोहल्ला में उस समय हंगामा खड़ा हो गया। जब कुछ दबंग लोग वर्षो पुराने विट्ठल जी महाराज के मंदिर को अपने कब्जे में लेकर बाउंड्री बॉल बनाने लगे। जिसका क्षेत्रवासियो ने विरोध किया। साथ ही सूचना मिलते ही हिंदू जागरण मंच के लोग मौके पर पहुंच गए और पुलिस को सूचित किया। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मंदिर को कब्जा मुक्त करा कर दोनो पक्ष को शांत करा दिया है।जानकारी के मुताबिक शहर कोतवाली क्षेत्र स्थित गौसाई पुरा मोहल्ला में वर्षो पुराना विट्ठल महाराज जी का मंदिर है। इस मंदिर पर क्षेत्र के लोग कई वर्षो से पूजन अर्चन करते चले आ रहे। क्षेत्रवासियो का आरोप है की एक व्यक्ति ने फर्जी तरीके से रजिस्ट्री कराकर मंदिर पर आज सुबह अवैध रूप से कब्जा कर मंदिर को कब्जे में ले लिया और अपनी फैक्ट्री बनाने लगे। जिसका क्षेत्रवासियो ने विरोध किया तो लेकिन दबंग लोग माने। इस सूचना पर हिंदू जागरण मंच के लोग पहुंचे ओर मंदिर को कब्जा मुक्त कराने की मांग को लेकर हंगामा करने लगे। सूचना मिलते ही शहर कोतवाल तुलसीराम पांडे पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और जांच पड़ताल करते हुए मंदिर से कब्जा हटवा कर मामले को शांत कराया। क्षेत्रवासियो ने बताया की मंदिर पर कब्जे को पुलिस ने हटवा दिया है लेकिन अभी दबंग लोगों का मंदिर के अंदर समान रखा हुआ है।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here