Home उत्तर प्रदेश शिविर विकासखण्ड मऊरानीपुर में आयोजित हुआ

शिविर विकासखण्ड मऊरानीपुर में आयोजित हुआ

28
0

झांसी। विधवा पेंशन में 23, वृद्धावस्था पेंशन में 125 एवं दिव्यांग पेंशन में 70 लाभार्थियों के आधार प्रमाणीकरण एवं यूडीआईडी कार्ड के लिए 42 दिव्यांगजनों के सहायक उपकरण हेतु आवेदन-पत्र भरवाये गयेआगामी शिविर विकासखण्ड चिरगांव में 10 अगस्त को जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी ने सूचित किया है कि उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा संचालित दिव्यांग पेंशन / वृद्धावस्था पेंशन / निराश्रित महिला पेंशन योजनान्तर्गत प्रचार-प्रसार करने के साथ-साथ पेंशनरों के आधार प्रमाणीकरण एवं दिव्यांगजनों के विशिष्ट दिव्यांगता पहचान-पत्र (यू०डी०आई०डी० कार्ड) हेतु वांछित अभिलेख जमा करने के उद्देश्य से जनपद के विकासखण्ड मऊरानीपुर के विकासखण्ड सभागार में एक दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें 23 लाभार्थियों के विधवा पेंशन में आधार प्रमाणीकरण हेतु 125 लाभार्थियों के वृद्धावस्था पेंशन में आधार प्रमाणीकरण हेतु एवं 70 लाभार्थियों के दिव्यांग पेंशन में आधार प्रमाणीकरण एवं यू०डी०आई०डी० कार्ड के लिए वांछित अभिलेख जमा किए साथ ही 42 दिव्यांगजनों के सहायक उपकरण हेतु आवेदन-पत्र भरवाये गये।उन्होने बताया कि आगामी तिथि दिनांक 10.08.2022 को विकासखण्ड सभागार चिरगांव में दिव्यांग पेंशन योजनान्तर्गत आधार प्रमाणीकरण हेतु एवं विशिष्ट दिव्यांगता पहचान पत्र (यू०डी०आई०डी०) कार्ड बनवाने हेतु दिव्यांगजनों का आधार कार्ड, दिव्यांगता प्रमाण-पत्र, मोबाईल नंबर, दिव्यांगता दर्शाती फोटो, हस्ताक्षर व अंगूठा निशानी जमा किया जाएगा। वृद्धावस्था पेंशन योजनान्तर्गत आधार प्रमाणीकरण हेतु आधार कार्ड, पहचान पत्र एवं मो0नं0 जमा किया जाएगा। निराश्रित महिला पेंशन योजनान्तर्गत आधार प्रमाणीकरण हेतु आधार कार्ड, पहचान पत्र एवं मो0नं0 जमा किया जाएगा। कृत्रिम अंग / सहायक योजनान्तर्गत ट्राईसाईकिल, व्हील चेयर, बैसाखी, कान की मशीन, ए०डी०एल० किट, नेत्रहीन छड़ी से लाभान्वित किये जाने हेतु पात्र दिव्यांगजनों का चिन्हीकरण किया जाएगा। अतः जनपद झांसी के समस्त दिव्यांगजनों, वृद्धजनों एवं निराश्रित महिलाओं से अनुरोध है कि उपरोक्त तिथियों अपने नजदीकी स्थल पर आयोजित होने वाले शिविर में ससमय उपस्थित होकर लाभ प्राप्त करना सुनिश्चित करें।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here