झांसी। अकसर पुलिस पर थाना में आने वाले फरियादी के साथ अभद्रता मारपीट करने जैसे आरोप प्रत्यारोप लगते है। लेकिन कभी कभी पुलिस का मानवीय चेहरा भी देखने को मिलता है। कभी पुलिस अपनी जान पर खेल कर लोगों की जान बचाती है, तो कभी गरीब निर्धनों का सहयोग करती दिखाई देती है। सोमवार को कुछ यही हुआ। बरूआ सागर थाना प्रभारी को सोमवार को सूचना मिली की एक वृद्ध महिला नदी में बहती हुई दिखाई दे रही। इस सूचना पर थानाध्यक्ष अपनी पुलिस टीम के साथ पहुंचे और किसी प्रकार वृद्ध महिला को नदी से निकाल कर उसे चिकित्सीय परीक्षण दिलाया। वृद्ध कुछ देर बाद होश में आई उसकी पहचान ग्राम लिधौरा निवासी संदल के रूप में हुई। वृद्ध महिला को नदी से जिंदा बचाने पर लोगों ने पुलिस के इस सराहनीय कार्य की भूरी भूरी प्रशंसा की।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






