झांसी। चोरी की घटना का सफल अनावरण कर चार शातिरों को गिरफ्तार कर लाखों की नकदी बरामद करने पर अधिवक्ताओं ने एसएसपी का शॉल श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया और पुलिस के सराहनीय कार्य की भूरी भूरी प्रशंशा की।शुक्रवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शिवहरी मीना के कुशल मार्गदर्शन एवं नेतृत्व में झाँसी पुलिस द्वारा थाना कोतवाली पर पंजीकृत चोरी के अभियोग का सफल अनावरण कर चोरी की घटना में संलिप्त 04 शातिर चोरों को गिरफ्तार करने व उनके कब्जे से अभियोग से सम्बंधित नगदी 27,19,000/- रु0 की बरामदगी पर आज दिनांक 29-07-2022 को पुलिस कार्यालय में वरिष्ठ अधिवक्ता विनय कुमार त्रिपाठी व अन्य अधिवक्ता साथियों द्वारा झाँसी पुलिस का आभार व्यक्त करते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शिवहरी मीना को शाल ओढ़ाकर एवं स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया गया एवं झाँसी पुलिस की भूरि भूरि सराहना की गयी ।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






