Home उत्तर प्रदेश आपूर्ति सुनिश्चित होने पर 10 मई 2022 से होगा निशुल्क खाद्यान्न वितरण...

आपूर्ति सुनिश्चित होने पर 10 मई 2022 से होगा निशुल्क खाद्यान्न वितरण :- डी0एस0ओ0

26
0

झांसी। प्रधानमंत्री गरीब कल्‍याण अन्‍न योजना’’ के अन्तर्गत जनपद में प्रचलित पात्र गृहस्थी एवं अन्त्योदय राशन कार्डों में सम्बद्ध यूनिट 1494174 को प्रति यूनिट अनुमन्य 05 किग्रा0 खाद्यान्न (03 किग्रा0 गेहूं/ 02 किग्रा0 चावल) के साथ-साथ 01 किग्रा0 आयोडाइज्ड नमक, 01 किग्रा0 साबुत चना एवं 01 ली0 सोयाबीन रिफाइण्ड ऑयल का निःशुल्क वितरण दिनांक 29-04-2022 से दिनांक 12-05-2022 तक नामित नोडल अधिकारियों की उपस्थिति में कराये जाने के निर्देश दिये गये हैं,
राशन कार्ड धारकों में पांचों वस्तुओं (गेहूं, चावल, साबुत चना, आयोडाइज्‍ड नमक, सोयाबीन रिफाइण्‍ड ऑयल) का निशुल्क वितरण कोटे की दुकानों पर एक साथ किया जाएगा ।
जनपद झांसी की कुल 10 विपणन गोदामो में से झांसी, बडागांव, मऊरानीपुर, एवं बबीना में आंशिक साबुत चना एवं विपणन केन्‍द्र झांसी एवं मऊरानीपुर में आंशिक आयोडाइज्‍ड नमक की ही आपूर्ति नैफेड द्वारा हो सकी है। नैफेड से अभी तक खाद्य तेल की आपूर्ति किसी भी गोदाम पर नहीं हो पाई है । नैफेड प्रतिनिधि द्वारा बताया गया कि जनपद झांसी में खाद्य तेल की आपूर्ति 10 मई 2022 तक हो पाना संभव है। इसलिए 10 मई 2022 के बाद नेफेड द्वारा जैसे-जैसे आयोडाइज्‍ड नमक, साबुत चना, खाद्य तेल की आपूर्ति गोदामों पर होती है, उचित दर विक्रेताओं को निकासी कराकर राशन कार्ड धारकों में वितरण प्रारम्‍भ कराया जायेगा।
उपरोक्त पांचो वस्तुओं (गेहूं, चावल, आयोडाइज्ड नमक, साबुत चना, खाद्य तेल) के वितरण में पोर्टेबिलिटी सुविधा उचित दर विक्रेताओं के पास उपलब्‍धता की सीमा तक ही अनुमन्य होगी।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here