
झांसी। एसएसपी श्रीमती सुधा सिंह के निर्देशन में चलाए जा रहे अपराध और अपराधियों के खिलाफ अभियान के तहत चिरगांव थाना पुलिस ने ग्राम आतपेय में फायरिंग कर फरार चल रहे आरोपी तथा ग्राम ओपर ब्रिज के नीचे शराब बेच रहे आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।


जानकारी के मुताबिक गत दिनों ग्राम आतपेय में फायरिंग करने के मामले में फरार चल रहे आरोपी तुलसी पुत्र रामदास यादव को रेलवे स्टेशन रोड से गिरफ्तार कर लिया। वही आबकारी ओर चिरगांव पुलिस ने ग्राम ओपारा सुदूर के जंगल में शराब बेच रहे विनोद पाल को चालीस लीटर अवैध कच्ची शराब बेचते गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने दोनो आरोपियों को न्यायालय में पेश कर दिया जहां से उन्हें जेल भेज दिया है।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






