
झांसी। गत रोज मारपीट में घायल शराब कारोबारी के दोनों पैरों में गंभीर चोट आई। आज दर्जनों लोग घायल शराब कारोबारी को लेकर पुलिस अफसरों की चौखट पर दौड़ते नजर आए। उनका आरोप था कि पुलिस ने मारपीट की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर किया है। जबकि उसके साथ एक लाख की लूट हुई है।पीड़ित ने गुहार लगाते हुए कहा कि उसकी सही धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की जाए।


शहर कोतवाली क्षेत्र के मंडी रोड निवासी देवेंद्र शिवहरे ने सहित दर्जनों लोगों ने पुलिस अफसरों की चौखट पर पहुंच कर न्याय की गुहार लगाई है। उन्होंने शिकायती पत्र देते हुए बताया कि उसका छोटा भाई सोमेश शिवहरे रक्सा स्थित शराब की दुकान से पेमेंट लेकर बदन पुर गोद की ओर से इमलिया रोड की ओर कल शाम करीब साढ़े छह बजे आ रहा था। तभी रास्ते में रवि पाठक व बंटी पाठक और उनके दो अज्ञात साथियों ने उसे रोक लिया और लाठी डंडा सरिया से हमला कर उसके दोनों पैर तोड़ दिए। साथ ही उसके पास दुकान के रखे एक लाख की नकदी लेकर भाग गए। उन्होंने आरोप लगाया कि पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ हल्की धाराओं में मामला दर्ज कर लिया। लेकिन लुट की घटना की धारा नहीं लिखी। उन्होंने पुलिस अफसरों से निष्पक्ष जांच कर कार्यवाही की मांग की है।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






