Home उत्तर प्रदेश आज से 30 जुलाई तक सभी चिकित्सालयों में 02 घण्टे कार्य...

आज से 30 जुलाई तक सभी चिकित्सालयों में 02 घण्टे कार्य बहिष्कार का अल्टीमेटम कर्मचारी संयुक्त परिषद ने मुख्यमंत्री को प्रेषित ज्ञापन में की समस्याओं के शीघ्र निराकरण की मांग

24
0

झांसी। कर्मचारियों की समस्याओं के निराकरण हेतु किये जा रहे आन्दोलन के संबंध में राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद द्वारामुख्य चिकित्सा अधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन प्रेषित किया गया है। जिसमें बताया कि प्रान्तीय पदाधिकारियों द्वारा कर्मचारियों की समस्याओं का निराकरण प्राथमिकता के आधार पर किये जाने का अनुरोध सरकार व शासन स्तर पर अनेकों बार किया गया। परन्तु विगत कई माह के उपरान्त भी संवादहीनता की स्थिति के कारण कर्मचारियों में रोष व असंतोष व्याप्त है।जिसके चलते परिषद् की जनपद शाखा द्वारा मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय में एक दिवसीय धरना आयोजित कर प्रेषित ज्ञापन में बताया कि प्रान्तीय पदाधिकारियों द्वारा सरकार का ध्यानाकर्षण के लिए विगत 14 जुलाई को महानिदेशालय चिकित्सा एवं स्वास्थ सेवाएं पर धरना ,21 जुलाई से 24 जुलाई, तक प्रदेश के समस्त कर्मचारियों द्वारा काला फीता बांधकर कार्य करने के उपरान्त यदि सरकार द्वारा कर्मचारियों के नीतिविरूद्ध स्थानान्तरण/पटल परिवर्तन को निरस्त नहीं किया जाता है या समस्याओं के प्रति कोई सकारात्मक पहल न की गई तो 14 जुलाई को प्रान्तीय पदाधिकारियों द्वारा लिये गये निर्णय के अनुसार 26 जुलाई से 30 जुलाई तक सभी चिकित्सालयों में 02 घण्टे कार्य बहिष्कार किया जायेगा। जिसका निर्णय सभा में उपस्थित समस्त कर्मियों ने सर्वसम्मति से लिया।जिलाध्यक्ष डॉ अनिल निरंजन व जिला मंत्री दिलीप कुमार चौरसिया ने बताया कि सभा के माध्यम से मांग की गई है कि महानिदेशालय चिकित्सा एवं स्वास्थ सेवाएं द्वारा शासन द्वारा जारी स्थानान्तरण नीति के विपरीत पैरामेडिकल व अन्य संवर्ग के किये गये नीति विरूद्ध स्थानान्तरण को निरस्त प्राथमिकता के आधार पर करने हेतु परिषद के प्रान्तीय पदाधिकारियों के साथ यथाशीघ्र बैठक कर समस्याओं का निराकरण किया जाए ,जिससे शासन व कर्मचारियों के बीच टकराव की स्थिति उत्पन्न न हो।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here