झांसी। वाहन चैकिंग के दौरान फायरिंग की आवाज का साइलेंसर बजाकर निकल रहे युवक को पुलिस ने पकड़ा जिसका पास में खड़े पत्रकार ने वीडियो बनाया तो बाइक सवार शराबी ने उसका मोबाइल छीन लिया और पास में खड़े एक किशोर की पिटाई कर दी। घटना की लिखित सूचना देने के बाद पुलिस ने आरोपी शराबी युवक को शांतिभंग में चालान कर छोड़ दिया। पूछताछ करने पर नवाबाद पुलिस ने बताया की मोबाइल छीनना कोई अपराध नही।जानकारी के मुताबिक शनिवार की शाम करीब छह बजे इलाईट चौराहे पर वाहन चेकिंग चल रही थी। इस दौरान एक शराबी युवक बुलेट गाड़ी से फायरिंग की आवाज निकालता हुआ गुजरा जिसे पुलिस ने पकड़ लिया। तभी वहां खड़े पत्रकार ने इस घटना को अपने मोबाइल में कैद किया तो शराबी बाइक सवार ने उसका मोबाइल फोन छीन लिया और पास में तमासा देख रहे किशोर को पुलिस के सामने ही धुन दिया। इतनी बड़ी घटना करने वाले आरोपी बाइक सवार को नवाबाद पुलिस ने सम्मान शांतिभंग में चालान कर छोड़ दिया। उसे यह एहसास भी नही कराया की वह शराब पीकर फायरिंग की आवाज कर रहा था और मोबाइल भी छीना एक किशोर को भी पीटा। इस प्रकरण में फोन पर जब नवाबाद पुलिस से बात की गई तो उन्होंने बताया की मोबाइल छीनना कोई अपराध नही, शांतिभंग में चालान कर दिया है।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






