Home Uncategorized चाकू से हमला का आरोप सिद्ध होने पर दस वर्ष की सजा...

चाकू से हमला का आरोप सिद्ध होने पर दस वर्ष की सजा दस हजार अर्थदंड

22
0

झांसी। सात वर्ष पूर्व चाकू मारकर हमला करने वाले आरोपी पर आज आरोप सिद्ध होने पर न्यायालय विशेष न्यायधीश अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम आदित्य चतुर्वेदी की अदालत ने दस वर्ष का कठोर कारावास ओर दस हजार रुपए अर्थदंड अदा करने का फैसला सुनाया है। अभियोजन की ओर से पैरवी कर रहे सहायक जिला शासकीय अधिवक्ता फौजदारी पुष्पेंद्र राजपूत ने जानकारी देते हुए बताया कि सैयर गेट निवासी सुहैल पुत्र साबुद्दीन ने दिसंबर 2017 में नवाबाद थाना में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया था कि वह अपने घर के बाहर खड़ा था। तभी मोहल्ले का रहने वाला अरशद पुत्र गंजे मुन्ना उसके पास आया और पीछे से उसके पेट में चाकू से हमला कर दिया। चाकू लगने से वह गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर आरोपी अरशद को गिरफ्तार कर जेल भेजते हुए 24 जनवरी 2018 को न्यायालय में आरोप पत्र दाखिल कर दिया था। मुकदमे की सुनवाई के दौरान आज आरोपी पर आरोप सिद्ध होने पर न्यायालय ने उसे दस वर्ष की सजा ओर दस हजार रुपए अर्थदंड अदा करने का फैसला सुनाया है।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here