Home Uncategorized आरोप लगाने वाली महिला कांस्टेबल के खिलाफ दर्ज है न्यायालय में परिवाद,...

आरोप लगाने वाली महिला कांस्टेबल के खिलाफ दर्ज है न्यायालय में परिवाद, नहीं हो रही उपस्थित, आखिर कौन मांग रहा दो करोड़

26
0

झांसी। पिछले कुछ दिनों से शोशल मीडिया पर महिला कांस्टेबल द्वारा दरोगा, सिपाही ओर थानेदार पर गंभीर आरोप लगाने वाली खबरे लगातार वायरल हो रही। लेकिन इन आरोपों के तहत गोपनीय जांच में सफाई प्रस्तुत नहीं कर पाने पर जांच भी कई बार बंद हो चुकी। वही न्यायालय में परिवाद दर्ज होने पर न्यायालय में उपस्थिति भी नहीं होना कही न कही आरोपों में झोल साबित करता है। लेकिन आरोपों में झोल कितना है या नहीं है यह तो पुलिस की जांच रिपोर्ट ही बताएगी। वही इस खबर में दो करोड़ रुपए मांगने वाली भी चर्चाओं में बनी हुई है। आखिर दो करोड़ रुपया कौन मांग रहा है। यह बड़ा सवाल ओर जांच का विषय है। खबर सोशल मीडिया पर वायरल खबरों के सूत्रों है कि एक महिला कांस्टेबल ने जनपद के एक दरोगा, सिपाही तथा थानेदार पर गंभीर आरोप लगाए। बताया जा रहा है कि यह आरोप कई बार लगाए गए, इन आरोपों की विभागीय गोपनीय जांच भी कराई गई। सूत्र बताते है कि जांच के दौरान महिला कांस्टेबल एक बार भी साक्ष्य प्रस्तुत करने नहीं गई। वही सूत्र बताते है कि तीन माह पूर्व ही एक दरोगा ने इस महिला कांस्टेबल के खिलाफ न्यायालय में उत्पीड़न का आरोप लगाकर परिवाद दर्ज कराया है। इस परिवाद दर्ज में पांच से छह तारीख भी लग चुकी है। इन तारीखों पर अभी तक महिला कांस्टेबल ने अपना पक्ष नहीं रखा। सूत्र बताते है कि आखिर महिला कांस्टेबल ने यह गंभीर आरोप क्यों लगाए ओर लगाए है तो साक्ष्य प्रस्तुत क्यों नहीं किए इसको लेकर कई सवाल खड़े किए जा रहे है। फिलहाल मामला जो भी हो पुलिस की गोपनीय जांच रिपोर्ट ही सही बता सकती है कि आखिर मामला क्या है। फिलहाल अभी। यह मामला पुलिस गलियारों से लेकर शोशल मीडिया की सुर्खिया बना हुआ है।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here