Home उत्तर प्रदेश जनपद में अब तक 01अरब 80 करोड़ से अधिक भूमि मुक्त जनपद...

जनपद में अब तक 01अरब 80 करोड़ से अधिक भूमि मुक्त जनपद में अवैध भूमि पर बने लगभग 67 लाख से अधिक मार्केट वैल्यू के 28 अवैध भवनों को किया गया धवस्त,78 की गईं एफआईआर

27
0

झांसी। सरकारी जमीनों एवं काश्तकारों की भूमियों को अवैध कब्जे से मुक्त कराने हेतु जनपद में जो कार्यवाही की जा रही है, वह गति के साथ जारी रहेगी। इस अभियान की खास बात यह है कि सरकारी भूमियों पर अवैध कब्जा करने वालों के खिलाफ आई०पी०सी० की धारा 447 के साथ ही साथ The public premises ( Eviction of unauthorised occupants) Act 1971 के तहत भी कार्यवाही की जाती रहेगी। अतिक्रमणी से सम्पत्ति की क्षति का ऑकलन कराकर भू-राजस्व की भाँति वसूली की जायेगी। जिलाधिकारी रविंद्र कुमार ने जनपद में माह जनवरी 2022 से अब तक अवैध अतिक्रमण की समीक्षा की और अब तक की गई कार्यवाही पर संतोष व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि कार्यवाही को इसी गति के साथ निरंतरता प्रदान की जाए ताकि जनपद में अवैध भूमि पर कब्जे व मकानों पर अवैध कब्जों से मुक्त कराया जा सके। उन्होंने बताया कि जनपद में अब तक 01अरब 83 करोड़ से अधिक मार्केट वैल्यू की 206.973 हेक्टेयर भूमि पर अवैध कब्जा हटाया जा चुका है और यह प्रक्रिया सतत चलती रहेगी। उन्होंने तहसील सदर में जनपद में सबसे अधिक 31 करोड़ 95 लाख मार्केट वैल्यू की 53.370 हेक्टेयर भूमि पर से अवैध कब्जा हटाए जाने पर संतोष व्यक्त किया और तहसील गरौठा में सबसे अधिक 55.334 हेक्टेयर भूमि जिसकी मार्केट वैल्यू 07 करोड़ 26 लाख से अधिक है, भूमि पर से अवैध कब्जा हटाया जो शासन की एक बड़ी उपलब्धि है। जिलाधिकारी रविंद्र कुमार ने जनपद में अवैध अतिक्रमण हटाए जाने के संबंध में बताया कि झांसी विकास प्राधिकरण द्वारा 11.223 हेक्टेयर भूमि पर से अवैध कब्जा हटाया, जिसकी मार्केट वैल्यू 01 अरब 23 करोड़ से अधिक है, इसी प्रकार झांसी नगर निगम ने भी 8.019 हेक्टेयर भूमि पर से अवैध कब्जा हटाया जिसकी मार्केट वैल्यू 14 करोड़ 31 लाख से अधिक है। कहा कि यह प्रक्रिया सतत गति के साथ चलती रहेगी। जिलाधिकारी ने अवैध अतिक्रमण की जानकारी देते हुए बताया कि तहसील मोंठ में लगभग 09 करोड़ 88 लाख से अधिक मार्केट वैल्यू की 21.283 हेक्टेयर भूमि को अवैध कब्जा मुक्त कराया जा चुका है,तहसील मऊरानीपुर में 02 करोड़ 93 लाख मार्केट वैल्यू से अधिक की 32.612 हेक्टेयर भूमि को अवैध कब्जा से मुक्त कराया गया तथा तहसील टहरौली में 03 करोड़ 01 लाख की मार्केट वैल्यू की 25.132 हेक्टेयर भूमि को अवैध कब्जा धारियों से मुक्त कराया जा चुका है और यह कार्यवाही लगातार जनपद में चल रही है। उन्होंने बताया कि समस्त तहसीलों सहित नगर निगम और झांसी विकास प्राधिकरण में 28 अवैध भूमि पर बने लगभग 67 लाख से अधिक मार्केट वैल्यू के अवैध भवनों को ध्वस्त किया गया तथा 78 भूमि या भवन ध्वस्तीकरण के संबंध में एफआईआर दर्ज कराई जा चुकी है। जिलाधिकारी ने निर्देश देते हुए कहा कि प्रत्येक ग्रामीण एवं नगरीय क्षेत्र मे मुनादी करा दी जाय कि अवैध कब्जाधारक प्रत्येक दशा में स्वेच्छा से अवैध कब्जे को छोड़ दें, अन्यथा ऐसे कब्जेधारकों को चिन्हित करते हुए उनके विरुद्ध तत्काल संबंधित थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई जाएगी।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here