झांसी। थानों में दर्ज मोबाइल फोन खोने की दर्जनों सूचनाओं को गंभीरता से लेते हुए एसएसपी ने सर्विलांस ओर स्वाट टीम को मोबाइल बरामदगी के निर्देश दिए थे। एसएसपी श्रीमती सुधा सिंह के निर्देशन पर स्वाट ओर सर्विलेंस टीम ने एक सैकड़ा मोबाइल बरामद कर उनके स्वामियों को आज पुलिस कार्यालय बुलाकर उन्हें सौंप दिए। अपने खोए हुए मोबाइल पाकर मोबाइल स्वामियों के चेहरों पर खुशी की लहर दौड़ गई। इधर बरामद किए गए मोबाइल फोन की कीमत करीब तीस लाख रुपए बताई गई है।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






