झांसी। ककरबई थाना पुलिस ने शादी का झांसा देकर लोगों से रुपए ठगने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए महिला समेत चार आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। गुरुवार को पुलिस मीडिया सेल से जारी किए गए प्रेस नोट में बताया गया कि बरमाइन निवासी डालचंद्र ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया था कि उसने अपनी शादी के लिए विज्ञापन दिया था। जिस पर उसकी बात मध्यप्रदेश के जबलपुर निवासी रानी तिवारी से हुई थी। रानी तिवारी कुछ दिन बाद महिला रोजी खान ओर दो युवकों को लेकर उसके पास पहुंची। जिसमें रानी ने बताया कि रोजी खान से आपकी शादी करवा देंगे और साथ आए युवक समीर , जय कुशवाह, आदित्य श्रीवास उसके भाई है। लेकिन शादी कराने के एवज में वह लोग एक लाख रूपया लेंगे। इस पर डालचंद्र ने उन्हें एक लाख रूपया दे दिया। डालचंद का आरोप है कि गत दिनों आदित्य, समीर, जो रोजी का खान का पति है, जय कुशवाह उसके घर आए और रोजी खान के साथ मारपीट करते हुए उसे जबरन ले जाने लगे। उसका आरोप है कि यह लोग शादी कराने के नाम पर लोगों से ठगी करते है इसमें समीर की पत्नी रोजी खान भी शामिल है। उन्होंने बताया कि उससे भी एक लाख रूपया लेकर अब रोजी को ले जा रहे थे। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर रोजी खान सहित सभी आरोपियों को दबोच लिया है।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा





