Home उत्तर प्रदेश भोले शंकर बलखण्डेश्वर व बाबा मंशानाथ का किया रूद्राभिषेक हर-हर महादेव, बम-बम...

भोले शंकर बलखण्डेश्वर व बाबा मंशानाथ का किया रूद्राभिषेक हर-हर महादेव, बम-बम भोले के जयकारों से गूँजा सूर्यमुखी पहाड़

26
0

झाँसी। प्राचीन सूर्यमुखी सैंयर पहाड़ पर स्थित श्री पंचदंश नाम जूना अखाड़ा नागा सन्यासी आश्रम बलखण्डेश्वर बूढ़े महादेव धाम व सूर्यमुखी चोटी पहाड़ पर स्थित बाबा मंशानाथ का शिव भक्तों द्वारा भोर पहर को श्रावण मास के पहले सोमवार को ओम नमःशिवाय का महामंत्र जाप व हर-हर महादेव, बम-बम भोले के जयकारों से सूर्यमुखी पहाड़ गूंज उठा।शिवभक्तों ने मंत्रोच्चारण कर भोलेनाथ बलखण्डेश्वर व बाबा मंशानाथ का जलाभिषेक,रूद्राभिषेक कर बेलपत्र.शमी पत्ती, शहद, चीनी, दूध ,दही ,घी ,पंचामृत से अभिषेक किया और भव्य मनोहारी श्रंगार पूजा अर्चन महाआरती कर सुख समृद्धि की कामना की । भोलेशंकर का प्रसाद वितरण किया गया जो कि भक्तगणों ने श्रद्धापूर्वकगहण कर पुण्य लाभ अर्जित किया ।इस अवसर पर धाम के महन्त योगी आनन्द गिरि महाराज नागा फक्कड बाबा,तपस्वी,अंजनी गिरिमहाराज नागा बाबा, श्रीराम गिरि महाराज अलख प्रसाद दुबे, विजय मुखिया , मलखान सिंह, राजकुमार राजू यादव, श्रीमती रेखा यादव प्रधान सैयर, कामता प्रसाद यादव ,धर्मेन्द्र भोला,बी०आर० निषाद पत्रकार बाबा बट्टा गुरू, राजकुमार ध्वानी, मनोज वर्मा, किशन सिंह पहलवान , सुन्दर लाल प्रजापति ,शेरसिंह शेरा, नन्दराम , शाकूराम आदि शिव भक्तगणों ने श्रावण मास के पहले सोमवार को पूजा अर्चना अभिषेक कर सुख समृद्धि की प्रार्थना की।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here