झांसी। हिंदू जागरण मंच के जिलाध्यक्ष जयदीप खरे ने जानकारी देते हुए बताया की हिन्दू जागरण मंच झांसी के तत्वाधान में दिनाँक 18 06 2022 दिन सोमवार को प्रातः 10:00 बजे शहीद पार्क झोकन बाग से महा जलाभिषेक यात्रा का शुभारंभ माननीय सक्षम जी जिला प्रचारक राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ झांसी महानगर के मुख्यआतिथ्य में प्रारंभ होकर एवं चौराहा से मरकज मस्जिद के सामने से होते हुए ओरछा गेट से चलकर कसाई मंडी स्थित रतन के बाग शिव मंदिर पर संपन्न होगी हिंदू जागरण मंच परंपरागत रूप से प्रत्येक वर्ष सावन माह के प्रथम सोमवार को भगवान शिव का जलाभिषेक करता है विगत 2 वर्षों से कोरोना काल के चलते यह संभव नहीं हो पाया था पुनः इस वर्ष संगठन से लगभग दो हजार के ऊपर भक्तों के साथ यात्रा निकालने का संकल्प लिया है इसमें हिंदू धर्म के सभी धर्म आचार्य बुद्धिजीवी महिलाएं पुरुष नौजवान बड़ी संख्या में भागीदारी करके धूमधाम से भगवान शिव का जलाभिषेक करेंगे।इस अवसर पर प्रांतीय कार्यकारिणी सदस्य किशोर तिवारी प्रांतीय सह संयोजक युवा वाहिनी पुरुकेश अमरया जिला उपाध्यक्ष विवेक अरोड़ा जिला उपाध्यक्ष वीरेंद्र सिंघल जिला महामंत्री अमर रायकवार जिला कोषाध्यक्ष धर्मेंद्र जैन महानगर अध्यक्ष जीतेंद्र सिंह राजावत जिला महामंत्री चिकित्सा प्रकोष्ठ विक्रम आनंद मोनू प्रताप उमेश आदि उपस्थित रहे ।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






