Home उत्तर प्रदेश भस्नेह बांध के समीप असंतुलित होकर बस गिरी खाई में ड्राइवर एव...

भस्नेह बांध के समीप असंतुलित होकर बस गिरी खाई में ड्राइवर एव क्लींजर घायल

28
0

झांसी। थाना टोड़ी फतेहपुर के अंतर्गत आने बाले ग्राम देवरा खुर्द में माननीय नरेंद्र मोदी जी की जालौन रैली में बुन्देलखण्ड एक्सप्रेस वे का उद्घाटन हेतु भाजपा कार्यकर्ताओं को ले जाने हेतु भेजी गई आगरा पोर्ड डिपो की बस नम्बर UP80ET2561के द्वारा ग्राम देवरा खुर्द से भाजपा कार्यकर्ताओं को ले जाने हेतु शाम को गाँव पहुँच गई पर बस स्टॉप को गाँव मे खाना खाने की व्यवस्था न होने के चलते बस चालक बस को लेकर खाना खाने के लिए रात्रि के समय गुरसरांय जा रहा था

कि भसनेह बाँध के पास बस अन्यत्रित होकर लगभग 20 फुट गहरी खाई पलटियां खाती हुई चली गई जिसकी सूचना थाना टोड़ी फतेहपुर पुलिस को दी गई सूचना मिलते है थानाध्यक्ष चन्दन पांडेय,उपनिरीक्षक चन्द्रशेखर द्वारा घायल चालक बृजकिशोर एवं जगवीर को एंबुलेंस से स्वास्थ्य केन्द्र गुरसरांय भेजा गया चालक की हालत ज्यादा गम्भीर थी।गनीमत रही कि डिपो बस में लोग नही बैठे थे अन्यथा बहुत बड़ी जानहानि हो सकती थी।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here