Home उत्तर प्रदेश झांसी पुलिस को मिले 205 नए जवान

झांसी पुलिस को मिले 205 नए जवान

26
0

झांसी। झांसी पुलिस को मिले 205 नए जवान, मंगलवार को पुलिस लाइन परेड ग्राउंड में नए 205 जवानों को प्रशिक्षण पूरा होने के बाद आज परेड के बाद विभाग के प्रति लगनशील और गोपनीयता की शपथ दिलाई गई।आज दिनांक 12.07.2022 को रिजर्व पुलिस लाइन झांसी में आरक्षी नागरिक पुलिस का आधारभूत प्रशिक्षण प्राप्त कर रहीं 205 रिक्रूट आरक्षियों ने सभी प्रशिक्षण चरणों में उत्तीर्ण होकर रिक्रूट आरक्षियों के प्रशिक्षण कार्यक्रम का दीक्षान्त परेड के साथ समापन हुआ।

दीक्षान्त परेड पर मुख्य अतिथि के रूप में पुलिस उपमहानिरीक्षक झांसी परिक्षेत्र झांसी जोगेन्द्र कुमार उपस्थित रहे। रिक्रूट आरक्षियों ने सेरिमोनियल परेड के लिए परेड ग्राउण्ड पर प्रवेश किया और 08:00 बजे परेड ग्राउण्ड पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने सलामी लेकर परेड का अभिवादन स्वीकार किया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा रिक्रूट आरक्षियों को पद एवं गोपनीयता के साथ-साथ सदैव कर्तव्यनिष्ठा, ईमानदारी व निष्पक्षता से सेवा करने की शपथ दिलायी गयी। दीक्षांत परेड के मौके पर पुलिस अधीक्षक जीआरपी, पुलिस अधीक्षक पुलिस नगर विवेक त्रिपाठी व पुलिस अधीक्षक ग्रामीण नैपाल सिंह, उपाधीक्षकगण झांसी, प्रतिसार निरीक्षक, आरटीसी प्रभारी, आरटीसी प्रशिक्षक स्टॉफ और प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्ष उपस्थित रहे।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक झांसी शिवहरी मीना के कुशल मार्गदर्शन में रिजर्व पुलिस लाइन में प्रशिक्षणरत प्रशिक्षु आरक्षियों को ऑटोमेटिक शस्त्रों, फील्ड क्राफ्ट एवं उच्चकोटि का शारीरिक प्रशिक्षण दिया गया तथा रिक्रूट आरक्षियों को उनके कर्तव्यों का निर्वहन करने के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश देकर उनके उज्जवल भविष्य की कामना कर बधाई दी गयी । आरटीसी रिजर्व पुलिस लाइन्स, झांसी में प्रशिक्षणरत रिक्रूट आरक्षियों का 06 माह के गहन प्रशिक्षण के बाद अन्तिम परीक्षायें सम्पन्न करायी गयी। प्रशिक्षण के दौरान उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली रिक्रूट आरक्षियो का विवरण निम्नवत हैः-*आन्तरिक विषयो में सार्वाधिक अंक पाने वाली आरक्षीगण का विवरण**क्र0स0* *प्रशिक्षु* *विषय*01. अंकित चौधरी- प्रथम प्रश्न पत्र02 अनिल कुमार- द्वितीय प्रश्न पत्र03. संजू यादव- तृतीय प्रश्न पत्र04. सुनील कुमार- चतुर्थ प्रश्न पत्र05. गोपाल चाहर- पंचम प्रश्न पत्र*बाह्य विषयः-*01. विशाल पाठक- शारीरिक प्रशिक्षण(पी0टी0) में सर्वोच्च कैडेट02. जितेन्द्र चाहर- पदाति प्रशिक्षण(आई0टी0आई0) में सर्वोच्च कैडेट03. रोहित कुमार- शस्त्र प्रशिक्षण में सर्वोच्च कैडेट04. आनंद कुमार- फील्ड क्राफ्ट एवं टैक्टिस में सर्वोच्च कैडेट*सर्वांग/सर्वोत्तम*• विवेक सिंह*साक्षात्कार विषयों में प्रथम*• गोपाल चाहर*अन्तः विषयों में प्रथम*• संजू यादव*बाह्म विषयों में प्रथम*• रोहित कुमार*परेड कमाण्डर*1. विवेक सिंह- परेड कमांडर प्रथम2. योगेश शर्मा- परेड कमांडर द्वितीय3. गौरव- परेड कमांडर तृतीय।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here