झांसी। आज कोयले वाली गली सीपरी बाजार में गांधी जयंती पर डॉ बी के राजपूत के मार्गदर्शन में जीव आश्रय समिति झांसी द्वारा रेबीज रोधी टीकाकरण की नि:शुल्क पहल। जीव आश्रय समिति के संस्थापक ने अभियान के पहले चरण में 100 कुत्तों का टीकाकरण करने के लक्ष्य का उल्लेख किया। अभियान के पहले चरण को श्री द्रवर्षि चतुर्वेदी और कपिल घोपडागड़े ने प्रायोजित किया है। टीकाकरण के दौरान जीव आश्रय समिति संस्थापिका मिनी खरे, अरिजीत बनर्जी, अंशुमन सिंह, निर्देश रायकवार, प्रबुद्ध अग्रवाल, पंकज पाल, नकुल, राघव बंसल, दीपक वर्मा, अंशुल गुप्ता, सिद्धार्थ तिवारी उपस्थित थे।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






