झांसी। देर रात लहचूरा थाना क्षेत्र में एक दस वर्षीय बालक का पड़ोसी के यहां कंडो के अंदर मिले शव की सूचना पर एसएसपी सहित भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचा। एसएसपी ने घटना का बारीकी से निरीक्षण कर हत्या की आशंका के चलते इसका सही अनावरण करने के लिए पुलिस की तीन टीम गठित कर जल्द से जल्द खुलासा करने के निर्देश दिए है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक झांसी शिवहरी मीना ने देर रात्रि में थाना लहचूरा क्षेत्रान्तर्गत हुए 10 वर्षीय बालक सुमित पुत्र सन्तराम निवासी ग्राम खंदरका की हत्या से संबंधित घटना स्थल पर पहुच कर घटना स्थल का बारीकी से निरीक्षण किया गया तथा घटना स्थल पर मौजूद सभी टीमों को घटना का जल्द से जल्द अनावरण हेतु निर्देशित किया गया । द्वारा पीड़ित परिवार से वार्ता कर न्याय का भरोसा दिलाया गया तथा अभियुक्त की गिरफ्तारी का अश्वासन दिया गया । साथ ही साथ महोदय ग्राम वासियों से शान्ति बनाएं रखने हेतु अपील की गयी । घटना के अनावरण हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा 03 टीमों का गठन कर लगाया गया है जो घटना का अनावरण करने में अपनी पूर्ण भुमिका निभाएंगी ।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






