Home उत्तर प्रदेश प्रतिभावान कलाकार 15 जुलाई 2022 तक आवेदन करना सुनिश्चित करें

प्रतिभावान कलाकार 15 जुलाई 2022 तक आवेदन करना सुनिश्चित करें

22
0

झांसी। जिलाधिकारी रविंद्र कुमार ने अवगत कराया है कि संस्कृति विभाग, उ0प्र0 द्वारा मल्लिका-ए-गज़ल बेगम अख्तर की स्मृति में दादरा/ ठुमरी/गजल विधाओं में ऐसे प्रतिभावान गायक, जिसकी आयु 40 वर्ष से कम न हो, को बेगम अख्तर पुरस्कार से सम्मानित किया जाता है, जिसके अन्तर्गत चयनित कलाकार को रु0 05 लाख (रुपये पांच लाख मात्र) की धनराशि, अंगवस्त्र एवं प्रशास्ति पत्र भेंट स्वरूप प्रदान किया जाता है। जिलाधिकारी ने बताया कि यह पुरस्कार “बेगम अख्तर पुरस्कार“ के नाम से जाना जायेगा। प्रतिवर्ष दादरा, ठुमरी एवं गजल के क्षेत्र में विशेष प्रतिभावान विशिष्ट गायक को, जिसने अपने व्यक्तिगत प्रयासों से उत्कृष्ट आयाम स्थापित किये हों तथा राष्ट्रीय स्तर पर गौरवान्वित किया हो, को सम्मानित किया जाता है। बेगम अख्तर पुरस्कार प्रत्येक वर्ष सामान्यतः एक सुयोग्य गायक कलाकार को दिया जायेगा, किन्तु योग्यता के आधार पर संख्या बढ़ायी जा सकती है। इसके अन्तर्गत चयनित कलाकार को रू0 05 लाख (रूपया पाँच लाख मात्र) नगद धनराशि, अंगवस्त्र एवं प्रशस्ति पत्र भेंट स्वरूप प्रदान किया जाता है। बेगम अख्तर पुरस्कार के लिए आवेदक उत्तर प्रदेश का मूल निवासी अथवा उसकी कर्मभूमि उत्तर प्रदेश होना चाहिये। कलाकार की आयु 40 वर्ष से कम नहीं होनी चाहिये। कलाकार को अपनी प्रतिभा की दीर्घ साधना एवं श्रेष्ठ उपलब्धि के भरसक निर्विवाद मानदण्डों के आधार पर राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त होनी चाहिए। यह पुरस्कार कलाकार के गायन के क्षेत्र में सम्पूर्ण उपलब्धियों के आधार पर प्रदान किया जायेगा, न कि किसी एक विशिष्ट संरचना के लिए। जिलाधिकारी ने अवगत कराया है कि आवेदन का प्रारूप जिला सूचना कार्यालय,28 रानी महल, भास्कर बिल्डिंग झांसी, से किसी भी कार्यालय दिवस में प्राप्त किया जा सकता है तथा कार्यालय में आवेदन पत्र भरकर जमा करने की अन्तिम तिथि 15 जुलाई 2022 (सायं 5ः00 बजे तक) निर्धारित है।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here