Home उत्तर प्रदेश 13 लाख 40 हजार कीमत से बन रही सड़क, मानकों को रखा...

13 लाख 40 हजार कीमत से बन रही सड़क, मानकों को रखा जा रहा ताक पर, जीएसबी की जगह जीरा गिट्टी और डस्ट लगाई जा रही

25
0

झांसी। जिला प्रशासन अमला लोकसभा चुनाव को शांतिपूर्ण निष्पक्ष कराने में लगा हुआ है। वही सरकार की योजनाओं परियोजनाओं में ठेकेदारों द्वारा धांधली की जा रही है। ऐसा ही एक मामला प्रकाश में आया है जहां 13 लाख 40 हजार कीमत से बनाई जा रही सड़क निर्माण में मानकों को ताक पर रखा जा रहा है। ठेकेदार द्वारा gsb का उपयोग न कर जीरा गिट्टी और डस्ट का प्रयोग किया जा रहा जिससे सड़क की नीचे की सतह कमजोर रहेगी और बारिश में सड़क उखड़ जाएगी।भले ही उत्तर प्रदेश सरकार विकास कार्य को लेकर कितना भी धन खर्च कर ले। लेकिन नीचे स्तर पर मचा भ्रष्टाचार सरकार के विकास कार्यों को पलीता लगाने से नही चुकता। अभी हाल ही में शिवपुरी हाईवे पर स्थित पीतांबरा कॉलोनी में सरकार की निधि 13 लाख चालीस हजार से एक सौ दस मीटर लंबी सड़क का निर्माण कार्य शुरू हुआ है। बताया जा रहा है कि इस सड़क का निर्माण कार्य में मानकों को ताक पर रखकर किया जा रहा है। जिसके चलते सड़क बनने के बाद ज्यादा दिनों तक नही टिकेगी और भारी बारिश में उखड़ जाएगी। सड़क निर्माण में जीएसवी का उपयोग नहीं किया जा रहा है जिससे सड़क के निचले हिस्से में मजबूती नही आयेगी। ठेकेदार द्वारा सड़क बनाने में जीरा गिट्टी का उपयोग किया जा रहा है। जिससे सड़क निर्माण में मजबूती नही आ सकती ओर सरकार की निधि बेकार चली जाएगी।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here