झांसी। अवैध कब्जा के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत नगर निगम ने अपनी जमीन पर अवैध तरीके से बनाए गए विवाह घर का ध्वस्ति करण कर हजारों स्क्वेयर फिट जमीन कब्जा मुक्त करा ली।जानकारी के मुताबिक बिजौली में स्थित भंवर सिंह गेस्ट हाउस नगर निगम की जमीन पर बना हुआ था। आज नगर निगम ने पुलिस के सहयोग से मौके पर पहुंच कर बुलडोजर चला कर उसका ध्वस्ती करण कर 31 हजार स्क्वार फिट नजूल की जमीन को कब्जा मुक्त करा ली।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा





