Home उत्तर प्रदेश झांसी तहसीलदार और सीएमओ ललितपुर से मांगा स्पष्टीकरण

झांसी तहसीलदार और सीएमओ ललितपुर से मांगा स्पष्टीकरण

24
0

झांसी। मण्डलीय पेंशन अदालत में 14 का मौके पर ही निस्तारण, शेष 04 प्रकरणों के निस्तारण हेतु अधिकारियों को निर्देशमण्डलीय पेंशन अदालत का आयोजन अपर आयुक्त प्रशासन सर्वेश कुमार दीक्षित की अध्यक्षता में किया गया, जिसमें कुल 18 वादों की सुनवाई की गई। सुनवाई के उपरान्त कुल 14 प्रकरणों का निस्तारण किया गया, शेष 04 प्रकरण अनिस्तारित रहने पर सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिये गये कि प्रकरणो के निस्तारण में संवेदनशीलता बरती जाये। उन्होने सभी अधिकारियों को निर्देश दिये कि पेंशनरों की समस्याओं को गम्भीरता से सुनकर उनका ससमय निस्तारण कराना सुनिश्चित करें।अपर आयुक्त प्रशासन ने पेंशन अदालत में मुख्य चिकित्सा अधिकारी ललितपुर एवं तहसीलदार झाँसी के अनुपस्थित रहने पर स्पष्टीकरण के निर्देश दिये। उन्होने कहा कि पंेशन सम्बन्धी प्रकरणों के निस्तारण में अनावश्यक रुप से वादी को परेशान करने वाले सम्बन्धित अधिकारियों के विरुद्व सख्त कार्यवाही की जायेगी। बैठक में अपर निदेशक कोषागार एवं पेंशन रामकृपाल विन्द, संयुक्त निदेशक पेंशन/मुख्य कोषाधिकारी रामपाल, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ अनिल कुमार, उप निदेशक उद्यान विनय यादव, बेसिक शिक्षा अधिकारी वेदराम, प्रधानाचार्य आईटीआई राजकुमार, सहायक लेखाधिकारी कैलाश कुमार, संजीव सचान व सहायक लेखाकार श्री राहुल शर्मा के सहित अन्य विभागीय/कार्यालय अध्यक्ष जनपद झॉसी, ललितपुर, जालौन के साथ-साथ सेवानिवृत्त कर्मचारियों ने वादी के रूप में प्रतिभाग किया।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here