झांसी। अवैध कब्जों को मुक्त कराने और अवैध कब्जाधारियो पर योगी सरकार द्वारा चलाए जा रहे अभियान के तहत जेडीए ने आज चौकी प्रभारी के अवैध आशियाने पर योगी सरकार का बुलडोजर चला कर अपनी जमीन को मुक्त करा लिया।जानकारी के मुताबिक जेडीए विभाग की वीरांगना नगर में पड़ी जमीन पर काफी वर्षों पूर्व पुलिस चौकी बनी थी। जिस पर कुछ समय बाद एक पुलिस कर्मी जो वर्तमान में सिटी सर्किल में एक चौकी के प्रभारी है, उन्होंने ने अपना आगियाना बना लिया था। इस पर कई बार जेडीए ने नोटिस भी जारी किया था। लेकिन जब जेडीए की जमीन मुक्त नहीं हुई तो आज जिला प्रशासन, पुलिस की टीम के साथ जेडीए ने कार्यवाही करते हुए अवैध आशियाने पर बुलडोजर चला कर उसे ध्वस्त कर अपनी जमीन को कब्जा मुक्त करा लिया है।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा





