झांसी। जिलाधिकारी अविनाश कुमार ने विकास भवन सभागार में 50 लाख एवं 50 लाख से अधिक के निर्माण कार्यों की प्रगति की समीक्षा बैठक करते हुए कहा कि समस्त कार्यदाई संस्थाएं निर्माणाधीन निर्माण परियोजनाएं प्राथमिकता के आधार पर समय से पूर्ण करना सुनिश्चित करें। बैठक में जिलाधिकारी ने 50 लाख से अधिक लागत की परियोजनाएं (सड़कों को छोड़कर) एवं 50 लाख से अधिक लागत की सड़क परियोजनाओं की समीक्षा करते हुए जनपद में 50 लाख से अधिक लागत की परियोजनाओं में नोडल अधिकारी एवं टेक्निकल अधिकारी द्वारा निर्माण कार्य के निरीक्षण व परीक्षण की रिपोर्ट ली। उन्होंने कार्यदाई संस्थाओं द्वारा किए जा रहे कार्य निर्धारित समय सीमा तक पूर्ण करने के निर्देश दिए, उन्होंने ताकीद करते हुए कहा कि निर्माण कार्यों में अधोमानक निर्माण सामग्री के प्रयोग को किसी भी दशा में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा यदि पर्याप्त धनराशि उपलब्ध होने के बाद भी निर्माण कार्य पूर्ण नहीं किए जाते हैं और लागत में बढ़ोतरी होती है तो संस्थाएं होंगी जिम्मेदार। समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी अविनाश कुमार ने 50 लाख से अधिक लागत की सड़क परियोजना की जानकारी ली और निर्देशित किया कि जहां कार्य प्रारंभ हुआ है वहां संबंधित अधिकारी एवं नोडल अधिकारी भ्रमण करना सुनिश्चित करें ताकि सड़क निर्माण के कार्यों में किसी भी दशा में गुणवत्ता के साथ खिलवाड़ न हो सके।। उन्होंने नोडल अधिकारियों से कहा कि निरीक्षण के दौरान निर्माण सामग्री अधोमानक पाए जाने पर उसकी प्रयोगशाला में टेस्टिंग अवश्य कराएं। उन्होंने 26 सड़क निर्माण कार्यों की बिंदु बार समीक्षा करते हुए कार्य संस्था को समय से निर्माण कर पूर्ण करने के निर्देश दिए। रुपये 50.00 लाख एवं उससे अधिक लागत की परियोजनाओं की प्रगति एवं सत्यापन की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी अविनाश कुमार ने कहा कि ऐसी परियोजनाएं जहां द्वितीय किश्त लंबित है तत्काल शासन से उक्त धनराशि की माँग करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा निर्देश दिए कि ऐसी परियोजनाएं जो लगभग पूर्णता की ओर है उन परियोजनाओं में अतिरिक्त श्रमिक लगाते हुए उन्हें गति के साथ पूर्ण करना सुनिश्चित करें। जिससे उक्त परियोजना का लाभ आमजन को प्राप्त हो सके। समीक्षा के दौरान उन्होंने यूपी सिडको को टारगेट करते हुए कहा कि पर्याप्त धनराशि उपलब्ध होने के बाद भी निर्माण कार्य की गति बहुत ही धीमी है। जिलाधिकारी ने निर्देशित करते हुए कहा कि कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय रूपाधमना एवं मोंठ का निर्माण कार्य गुणवत्ता के साथ और निर्धारित समय में ही पूर्ण किया जाना सुनिश्चित करें। विकास भवन सभागार में आयोजित बैठक में ₹ 50 लाख से अधिक लागत की अन्य परियोजनाओं के निर्माण कार्यों की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी अविनाश कुमार ने उपस्थित समस्त कार्यदाई संस्थाओं को निर्देश दिए कि किए जा रहे कार्य घोषित तिथि तक शत प्रतिशत पूर्ण करना सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने उत्तर प्रदेश राजकीय निर्माण निगम लिमिटेड द्वारा जनपद में 22 पुलिस थाना का निर्माण कार्य किया जा रहा है की समीक्षा करते हुए कहा कि कार्य में गुणवत्ता को सुनिश्चित कराते हुए प्रत्येक थाने के नोडल तथा टेक्निकल अधिकारी से निर्माण कार्य की बिंदुवार जानकारी ली और निर्देश दिए कि समस्त धनराशि प्राप्त हो गई है अतः सभी कार्य समय से पूर्ण किया जाना सुनिश्चित करें। उन्होंने सत्यापन अधिकारी से कहा कि यदि निर्माण कार्य में कोई कमी परलक्षित होती है तो तत्काल उसे ठीक करना सुनिश्चित किया जाए। बैठक में इस अवसर पर मुख्य विकास सत्कारी जुनैद अहमद, जिला विकास अधिकारी सुनील कुमार, परियोजना निदेशक राजेश कुमार, अधिशासी अभियंता पीडब्लूडी राहुल शर्मा सहित समस्त कार्यदाई संस्थाओं के जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






