Home उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल का होली मिलन समारोह संपन्न

उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल का होली मिलन समारोह संपन्न

25
0

झांसी। आज दिनांक 14 मार्च 2023 को भोजला स्थित द पीतांबरा टाउन कॉलोनी में उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल उत्तर प्रदेश के तत्वधान में जिला इकाई द्वारा जिला अध्यक्ष विवेक जैन की अध्यक्षता में व्यापारी बंधुओं का होली मिलन कार्यक्रम आयोजित किया गया। आयोजित कार्यक्रम में उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल की प्रांत कार्यकारिणी बुंदेलखंड कार्यकारिणी जिला व नगर कार्यकारिणी व महिला कार्यकारिणी के सदस्यों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। सभी व्यापारियों ने बुंदेली परंपरा के साथ एक दूसरे को चंदन गुलाल लगाकर के व फूलों की वर्षा करके एक दूसरे का अभिवादन किया वाह होली मिलन के इस कार्यक्रम को बहुत ही हर्षोल्लास के साथ मनाया। कार्यक्रम में व्यापारी बंधुओं के साथ साथ विभिन्न पत्रकार बंधु भी शामिल हुए जिला इकाई की टीम द्वारा सभी पत्रकार बंधुओं का माल्यार्पण कर व गुलाल लगाकर स्वागत किया गया भाईचारे और आपसी सौहार्द्र के इस त्यौहार को परंपरागत तरीके से मनाया गया, व सभी ने यह कामना कि हम सभी सदा ही एक दूसरे के सुख दुख में साथ खड़े रहें वह किसी भी व्यापारी भाई को किसी भी प्रकार की समस्या आने पर मिलजुल कर उस समस्या का सामना करेंगे, उस समस्या का समाधान ढूंढ लेंगे व व्यापारी परिवार के सदस्य को उस परेशानी से मुक्त कराने का काम करेंगे।कार्यक्रम का संचालन जिला उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल के संयोजक हैप्पी चावला द्वारा किया गया वह सभी व्यापारी बंधुओं का स्वागत वह पत्रकार साथियों का अभिवादन वरिष्ठ उपाध्यक्ष नवीन यादव मीडिया प्रभारी साकेत गुप्ता व प्रवक्ता उदय अग्रवाल अनिल अग्रवाल द्वारा किया गया कार्यक्रम में मुख्य रूप से अवनीत खैरा, विवेक यादव, अमित साहू, प्रणय अग्रवाल, आकाश साहू आदि मौजूद रहे अन्त में उदय अग्रवाल द्वारा सभी का आभार प्रकट किया गया।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here