झांसी। विवेचनाओं में लापरवाही बरतने वाले दो उपनिरीक्षकों को एसएसपी ने निलंबित कर दिया है। शुक्रवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक झाँसी शिवहरी मीना द्वारा थाना सीपरी बाजार पर नियुक्ति के दौरान उ० नि० अमरपाल सिंह बर्तमान तैनाती थाना नवाबाद एवं उ० नि० विकेश बाबू बर्तमान तैनाती वाचक पुलिस अधीक्षक नगर को थाना सीपरी बाजार पर पंजीकृत अभियोग की विवेचना में लापरवाही एवं टाल मटोल करने तथा सुसंगत साक्ष्य संकलित न करने के आरोप में दोनो उपनिरीक्षक गण को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया ।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






