झांसी। कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी का 56 वा जन्मदिवस झांसी में गौरव जैन के नेतृत्व में बड़े ही धूमधाम से मनाते हुए गरीब असहाय लोगों को फल, कपड़े आदि वितरित किए गए। कांग्रेस पार्टी के upcc के प्रवक्ता गौरव जैन के नेतृत्व में आज कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी का जन्मदिवस अलग अलग स्थानों पर बड़े धूमधाम से मनाया गया। इसी क्रम में इलाईट चौराहे पर भीषण गर्मी में राहगीरों को राहत देने के लिए शरबत ओर फल वितरित किए गए। साथ ही मलिन बस्तियों में पहुंच कर गरीब असहाय लोगों को खाद्य सामग्री ओर वस्त्र वितरित किए गए। इस दौरान गौरव जैन ने कहा कि हमारे युवा नेता राहुल गांधी भारत के आगामी प्रधानमंत्री है। उन्होंने कहा राहुल गांधी जननायक नेता है, ओर गरीब, दलित, शोषित वर्ग की आवाज बुलन्द करने वाले नेता है।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






