झांसी। बबीना थाना क्षेत्र में बुधवार मे आज सुबह एक गल्ला व्यापारी का लाखो रूपयो से भरा बैग बाइक सवार दो युवक उठाकर भाग गए। घटना की जानकारी पर मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल करते हुए आस पास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज से बाइक सवारों की तलाश शुरू कर दी है।जानकारी के मुताबिक मैन बबीना निवासी गल्ला व्यापारी कमल जैन की बबीना स्थित बुध बाजार में गल्ला की दुकान है।प्रतिदिन की तरह आज कमल अपने हाथ में घर से चार लाख रूपयो से भरा बैग और पानी कैम्पर लेकर बाइक से दुकान पहुंचा। कमल ने रूपयो से भरा बैग दुकान के पास चबूतरे पर रख दिया और ताले खोलने लगा तभी बाइक सवार दो युवक उसका बैग उठाकर भाग गए। कमल ने ताले खोल कर बैग देखा तो वह गायब था। पास में खड़े एक बालक ने उसे बताया की बैग बाइक सवार दो युवक ले गए। तब जाकर घटना की सूचना पुलिस को दी गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा





