Home उत्तर प्रदेश रोजगार मेला व कैरियर काउन्सिलिंग का आयोजन 10 जून को क्षेत्रीय सेवायोजन...

रोजगार मेला व कैरियर काउन्सिलिंग का आयोजन 10 जून को क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय के परिसर में

27
0

झांसी। सहायक निदेशक (सेवा) ने अवगत कराया है कि क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय झॉसी द्वारा दिनाँक 10 जून, 2022 को कार्यालय के परिसर में प्रातः 10.30 बजे से एक आनलाइन रोजगार मेला व कैरियर काउन्सिलिंग का आयोजन किया जा रहा है। रोजगार मेले में आये हुए व अभ्यर्थियों की कैरियर काउन्सिलिंग के माध्यम से उनके उज्जवल भविष्य निर्माण के सम्बन्ध में मार्गदर्शन/जानकारियों से अवगत कराया जायेगा।उन्होने यह भी अवगत कराया है कि रोजगार मेले में बेरोजगार अभ्यर्थियों हेतु कृष्णा सिक्योरिटी सर्विस झाँसी एवं ताईवा टैलीकॉम झाँसी नियोजक द्वारा पुरूषो के लिए झॉसी कार्य हेतु सिक्योरिटी गार्ड, एयरटेल सिम प्रमोटर एवं केनओपी वॉय पद जिसकी शैक्षिक योग्यता कम से कम हाईस्कूल व इण्टरमीडिएट तथा सिक्यूरिटी गार्ड हेतु लम्बाई 170 से०मी० एवं दोनों पद हेतु वेतन रु 10000/ से कम इस हेतु इच्छुक पुरूष अभ्यर्थी अपने वायोडाटा सहित क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय झांसी के परिसर में उपस्थित होना सुनिश्चित करें।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here