Home उत्तर प्रदेश 550 लाभार्थियों को 18 करोड़ का ऋण वितरित

550 लाभार्थियों को 18 करोड़ का ऋण वितरित

26
0

झांसी। केंद्र सरकार के निर्देशन पर आजादी के 75 वर्ष पूर्ण होने पर मनाए जा रहे आजादी महोत्सव कार्यक्रम में 550 लाभार्थियों को 18 करोड़ का ऋण वितरण किया गया। बुधवार को विकास भवन सभागार में आयोजित आजादी महोत्सव के तत्वाधान में पंजाब नेशनल बैंक के तत्वावधान में कॉस्ट्यूम आउट रिच प्रोग्राम आयोजित कार्यक्रम में 550 ऋण लाभार्थियों को 18 करोड़ की राशि चैक द्वारा वितरित की गई। कार्यक्रम के मुख्यातिथि महापौर रामतीर्थ सिंहल, संरक्षक झांसी सीडीओ शैलेश कुमार, एसडीएम, एडीएम, बैंक मेनेजर ने सर्व प्रथम मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण दीप जलाकर शुभारंभ किया। इसके बाद सभी ऋण लाभार्थियों को चैक व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। इस दौरान सीडीओ ने कहा की केंद्र सरकार और प्रदेश सरकार द्वारा गरीबों के लिए चलाई जा रही ऋण योजना का लाभ अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचना चाइए।

रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here