झांसी। बबीना थाना क्षेत्र अंतर्गत देर रात अज्ञात चोरों ने एक दुकान का ताले तोड़कर उसमें रखी लाखों की नकदी चोरी कर ली। साथ ही चोर दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरा और डीवीआर भी ले गए। घटना की सूचना मिलने पर आज सुबह मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी है। जानकारी के मुताबिक बबीना थाना क्षेत्र निवासी राजकुमार उर्फ राजू साहू की थाने से चंद कदम दूरी पर भानू इंटर प्राइजेज के नाम दुकान है। प्रतिदिन की तरह राजकुमार अपनी दुकान बंद करके घर चले गए थे। अगले दिन सुबह जब वह दुकान खोलने पहुंचे तो देखा दुकान के दोनो तले टूटे पड़े थे, दुकान के अंदर सारा सामान बिखरा हुआ था। उन्होंने बताया कि अज्ञात चोरों ने उनकी दुकान की गुल्लक में रखे करीब ढाई लाख की नकदी और सीसीटीवी कैमरा, डीवीआर आदि सामान चोरी कर लिया। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल करते हुए कार्यवाही शुरू कर दी है।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा






