झांसी। कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत उन्नाव गेट बाहर रहने वाले कलेक्ट्रेट कर्मचारी के भाई के घर चोरों ने सेंधमारी करते हुए लाखों के जेवरात और नकदी चोरी कर ली। घटना की सूचना देर रात मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल करते हुए सीसीटीवी फुटेज कब्जे में लेकर कार्यवाही शुरू कर दी है।
जानकारी के मुताबिक कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत दतिया गेट पर रहने वाले कलेक्ट्रेट में तैनात कर्मचारी के भाई शिवम बाल्मिक का उन्नाव गेट बाहर पंचवटी कॉलोनी स्थित पांडे कॉलोनी में रहता है। बताया जा रहा है कि शिवम की शादी थी। 23 नंबर को शिवम की बारात मध्यप्रदेश के जिला दतिया गई थी। परिवार के सभी सदस्य बारात में गए थे घर पर ताला पड़ा था। 24 नवंबर को जब बारात लौट कर आई तो देखा शिवम के मकान के दरवाजों पर लगे तले टूटे पड़े थे। घर के अंदर का सारा सामान बिखरा पड़ा था। अलमारी में रखी लाखों की नकदी और सोने चांदी के जेवरात गायब थे। पीड़ित ने घटना की सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही देर रात मौके पर पहुंची थाना शहर कोतवाली पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू करते हुए कार्यवाही जारी कर दी है।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा


