झांसी। स्वतंत्रता सेनानी स्व. दयाराम राय की स्मृति में कंबलों का वितरण
कस्बे में सोमवार को स्वतंत्रता सेनानी स्व. दयाराम राय की 12वीं पुण्यतिथि के अवसर पर कंबल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत नगर के गणमान्य नागरिकों द्वारा सेनानी दयाराम राय के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करने से हुई।
कार्यक्रम के दौरान वक्ताओं ने स्व. दयाराम राय के जीवन और व्यक्तित्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि उन्हें गरीबों का मसीहा के रूप में जाना जाता था। उन्होंने जीवनभर असहाय और जरूरतमंद लोगों की सहायता को ही अपना कर्तव्य माना। उनके नाम की तरह ही उनके स्वभाव में ‘दया’ की भावना प्रबल थी और वे हर जरूरतमंद की मदद के लिए सदैव तत्पर रहते थे।
स्वतंत्रता सेनानी के पुत्र चन्द्रप्रकाश राय (पहलवान) ने बताया कि अपने पिता की स्मृति में वे प्रत्येक वर्ष माता मंदिर परिसर में कंबल वितरण एवं गणेश मंदिर परिसर में प्रसाद वितरण का आयोजन करते हैं।
कार्यक्रम में पं. राजेन्द्र शास्त्री, तेज सिंह दाउ, अशोक जैन, ओमप्रकाश राय, विनोद राय, पं. अशोक शास्त्री, पं. ओमप्रकाश चौबे, कैलाश नारायण तिवारी, सुमित तिवारी, रामप्रकाश मिश्रा, कैशव रिछारिया, संजय राय (आबकारी ठेकेदार), राजेन्द्र राय, ब्रजेश राय, प्रकाश चन्द्र जैन, अजय साहू, आशुतोष, बलवीर यादव, कमल सोनी, रमेश ठेकेदार, अयोघ्या प्रसाद, काशीराम कुशवाहा, रवी गुप्ता, डॉ. बाबूलाल नामदेव, राकेश यादव (पहलवान), सुनील यादव ‘कल्ला’ पहलवान, सोनू अहिरवार पहलवान, कमलेश सोनी, हेमन्त सेन, रूपेश सोनी, सुशील जैन ‘कवि’, हरियोगी, लव राय सहित अनेक नागरिक उपस्थित रहे।
रिपोर्ट – मुकेश वर्मा/राहुल कोष्टा


